BJP अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पटेल ने मोर्चा के 42 जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। श्री प्रहलाद आदिवासी मुरैना, श्री मुन्ना मांझी भिण्ड, श्री संतोष मांझी  ग्वालियर नगर, श्री रामू मांझी ग्वालियर ग्रामीण, श्री सोनपाल मोंगिया दतिया, श्री महेश आदिवासी शिवपुरी, श्री प्रभात पटेलिया गुना, श्री भानसिंग सहेरिया अशोकनगर, 

श्री दीवान नेत्रराज सागर, श्री मनसुख आदिवासी टीकमगढ़, श्री ईश्वरसिंह गौड़ छतरपुर, श्री देव सिंह दमोह, श्री शत्रुघन आदिवासी पन्ना, श्री संतलाल कोल रीवा, श्री गंगा कोल सतना, श्री घनश्याम सिंह गौड़ सीधी, श्री छत्रपति सिंह सिंगरौली, श्री बलिसिंह मरावी शहडोल, श्री नर्मदा सिंह अनूपपुर, श्री राजेश कोल उमरिया, श्री बिहाली लाल भवेदी जबलपुर ग्रामीण, श्री धीरेन्द्र सिंह गौड़ कटनी, श्री उजियार सिंह डिण्डोरी, श्री माखनसिंह धुर्वे मण्डला, श्रीमती किरन मरावी बालाघाट, श्री रवीन्द्र परते सिवनी, श्री अशोक मर्सकोले नरसिंहपुर, 

श्री मोरेश्वर मर्सकोले छिन्दवाड़ा, श्री गब्बर सिंह पटेल होशंगाबाद, श्री विष्णुप्रसाद ठाकुर हरदा, श्री सुनील मलावी बैतूल, श्री प्रमोद उईके भोपाल नगर, श्री राहुल सिंह चैहान राजगढ़, श्री पुंजालाल निनामा इंदौर ग्रामीण, श्री दशरथ कलमे खण्डवा, श्री गोविंद बरड़े बुराहनपुर, श्री प्रेमसिंह सिसोदिया खरगौन, श्री वर्मा सोलंकी बड़वानी, श्री बंधुजी पचाया अलीराजपुर, श्री सरदार मेडा धार, श्री रामसिंह भोंसारी देवास, श्री देवीलाल सिसोदिया को मंदसौर का जिला अध्यक्ष घोषित किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!