
आरोपी सलीम शेख (31) कल्याण का रहने वाला है और रेलवे में एसी मकैनिक के तौर पर कार्यरत है। अगर वह दोषी पाया गया तो उसे निलंबित किया जा सकता है। पीड़ित महिला की मदद के लिए आए सहयात्रियों ने शेख को पकड़ लिया। शुरुआत में उसने यह नहीं माना कि फोन उसका था। इसके बाद यात्रियों ने गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद झांसी कंट्रोल रूप को इस बारे में बताया गया। मोबाइल फोन की जांच में झांसी जीआरपी को ट्रेन के टॉइलट में फिल्माए गए महिलाओं के कई और विडियो भी मिले।
झांसी जीआरपी के इन्सपेक्टर रवि मिश्रा ने मुंबई मिरर को बताया, 'महिला की शिकायत के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।' एक और वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी के ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने की घटना रेलवे के लिए शर्मिंदा करने वाला है।