MP IAS: 7 अफसर ट्रेनिंग पर गए, 2 अफसरों अतिरिक्त प्रभार

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अरुण कुमार पाण्डे राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव राजस्व को प्रमुख राजस्व आयुक्त का प्रभार तथा श्री एस. सुहैल अली सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर को आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त का प्रभार अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अतिरिक्त रूप से दिया गया है। श्री एम.के. अग्रवाल आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर तथा प्रमुख राजस्व आयुक्त एवं पदेन सचिव राजस्व को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 5 से 30 जून तक मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने की अनुमति के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

7 अफसर ट्रेनिंग के लिए मसूरी गए 
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारी के मिड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में मसूरी जाने के कारण उनका कार्यभार अतिरिक्त रूप से अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है। आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. पल्लवी जैन गोविल का कार्यभार श्री व्ही. किरण गोपाल मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को, श्री शोभित जैन श्रम आयुक्त इंदौर का कार्यभार आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह को, आयुक्त खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण का प्रभार प्रबंध संचालक श्री फैज अहमद किदवई और डॉ. पवन कुमार शर्मा को सौंपा गया है। 

इसी तरह आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएँ श्री कवीन्द्र कियावत का प्रभार प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी को, कलेक्टर इंदौर श्री पी. नरहरि का कार्यभार अपर कलेक्टर इंदौर श्री शमीमउद्दीन को, रतलाम कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर का कार्यभार अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन डॉ. अशोक कुमार भार्गव को और कलेक्टर नीमच श्री रजनीश श्रीवास्तव का कार्यभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्रीमती जमुना भिड़े को सौंपा गया है। उक्त अधिकारी 5 से 30 जून, 2017 तक प्रशिक्षण पर रहेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !