
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने कक्षा पहली एवं कक्षा छटवीं में प्रवेश करने वाली बच्चियों को तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर उनका मुंह मीठा कर शाला के पहले दिन उनका स्वागत किया । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आप भारत देश का कल हो शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान कायम रखने के लिए देश के हर बच्चे को पढ़ना होगा।
भारत देश से गरीबी को जड़ से ख़त्म करने के लिए शिक्षा एक मात्र सशक्त माध्यम है । श्री शर्मा ने समाज के हर वर्ग से अपील करते हुए कहा कि हमारे आस पास कोई भी ऐसा बच्चा हो जो किन्ही कारणों से विद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गया हो ऐसे बच्चो को निकटतम किसी भी शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाना यह हमारा नैतिक दायित्व है । सरकार की तमाम सुविधाओं के बाबजूद अगर हमारा आने वाला कल अशिक्षित रह जाता है यह हम सबके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।