
उन्होंने बताया कि लगभग 55 हजार कापी, 5500 बैग और 10 हजार से अधिक कम्पास शासकीय स्कूल के बच्चों को बाँटेंगे। श्री जोशी के जन्म-दिन पर उनके विधानसभा क्षेत्र हाट पिपल्या में 55 गाँव में सुंदर काण्ड भी हुआ। मंत्री श्री जोशी ने जन्म-दिन पर हाट पिपल्या की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा कु. आरती को बी.एस-सी. नर्सिंग की फीस के लिए 38 हजार, ग्राम पटारी की कु. अश्विनी शेखावत, ग्राम छतरपुरा की कु. रीना और देवास की एक छात्रा को 11-11 हजार रूपये उनकी कोचिंग फीस के लिए दिये।
श्री जोशी किसी भी स्कूल में शिक्षकों से स्वागत नहीं करवाते। उनका मानना है कि शिक्षक समाज का सबसे सम्मानीय व्यक्ति है। इसलिए शिक्षक से नहीं शिक्षक का स्वागत-सम्मान किया जाना चाहिए। स्मृति-चिन्ह के रूप में भी किताबें या पौधे ही लेना पसन्द करते हैं।