
भारती ने इंस्टाग्राम पर रोके की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लाल रंग का एम्ब्राडिड सूट पहना है और उनके ब्वॉयफ्रैंड ने सिंपल चैक शर्ट के साथ जींस वियर की है।भारती और हर्ष एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहें हैं।
हर्ष भारती के शो कॉमेडी क्लासेज और कॉमेडी सर्कस के स्क्रिप्ट राइटर रह चुके हैं और यहीं से इन दोनों के प्यार की शुरूआत हुई। हाल ही में इन दोनों को रियलिटी शो नच बलिए-8 में एक-साथ देखा गया। पिछले हफ्ते ही भारती और हर्ष शो से बाहर हुए और रविवार को इन दोनों की रोका सेरेमनी हुई।