पैसा आकाश से नहीं गिरता है: नीतीश कुमार CM BIHAR

पटना। जनता दल यूनाइटेड के किसान कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुखिया :सरपंच: पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मुखिया लोग कहते हैं कि उनके अधिकार को छिना जा रहा है और इसको लेकर कोर्ट तक चले गये जबकि उनको ताकत हमने ही लोग दिया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पंचायत को मजबूत करना चाहते हैं। ठेके के काम की जगह वार्ड सदस्यों की मदद और जन सहयोग से विकास का काम करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि आप लोग क्या कीजिएगा, पैसा आकाश से नहीं गिरता है। उन्होंने कहा कि हम तो विकास का इतना काम करा रहे हैं इससे अधिक क्या होगा। हर घर जल ,पक्की नाली, बिजली सब काम कराया जा रहा है। 

सीएम ने शराब बंदी की चर्चा की और बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। जदयू का कार्यक्रम नालंदा जिले के मुबारकपुर गांव में आयोजित था जिसमे जिले के सभी मंत्री,विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !