
बता दें कि कर्ज माफी को लेकर देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सबसे विकट स्थिति मध्य प्रदेश में है जहां अब तक कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों को राहत देने के लिए पंजाब और कर्नाटक द्वारा कर्ज माफी की घोषणा की गई है। वहीं महाराष्ट्र और यूपी की सरकारें भी इसी तरफ कदम बढ़ा रही हैं।
नायडू ने आगे कहा कि शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की नई लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं एयर इंडिया को लेकर कहा कि सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। सरकार हेल्थ केयर, प्रशासन, शिक्षा और आधारभूत जरूरतों पर ध्यान है।