भूमि पूजने आए BJP विधायक ने कहा: समस्याएं मुझे नहीं कलेक्टर को बताओ

Bhopal Samachar
भोपाल। अब तक माना जाता था कि जनता विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों का चुनाव इसीलिए करती है ताकि उनकी समस्याओं का सरल समाधान हो सके लेकिन भाजपा विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने तो परिभाषा की बदल जी। भूमि पूजन करने आए विधायक ने कहा कि समस्याएं मुझे मत बताओ, कलेक्टर मंगलवार को जनसुनवाई करता है, वहां जाकर सुनाओ। 

मामला शाजापुर ज़िले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र का है जहां के भाजपा विधायक जसवंत सिंह हाड़ा 26 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र के पचावदा गांव पहुंचे थे। एक आंगनवाड़ी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक को मदन नाम का ग्रामीण ने राशनकार्ड से जुड़ी अपनी समस्या को लेकर आवेदन सौंपा। जवाब में विधायक ने कहा कि कोई समस्या हो तो मेरे को मत बताना और काम कराना हो तो तमीज से कराओ।

ग्रामीण ने जब गांव की समस्या का जिक्र करते हुए विधायक से कहा कि आप को दस साल से समस्या बता रहे हैं तो विधायक हाड़ा ने कहा कि जनसमस्या के लिए कलेक्टर के पास जाओ वो मंगलवार को जनसुनवाई करती है। इस के बाद विधायक ने ग्रामीण को फटकारते हुए कहा कि अब मुझसे कोई बात मत करो। 

इस मामले में विधायक जसवंत हाडा की प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया। उनके पीए ने फोन पर बताया कि वो एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया के लिए प्रतीक्षा की गई। समाचार लिखे जाने तक विधायक की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!