UP में डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों पर बम से हमाल, फायरिंग, 8 घायल

चित्रकुट। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदारों पर सोमवार तड़के बम और गोलियों से हमला कर दिया गया। इसमें आठ लोग घायल हो गए। चार की हालत गम्भीर होने पर उन्हें इलाहाबाद रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जिले के सरसवां महेवा घाट के पवन कुमार उर्फ पिन्टू (35 साल), शिखा मौर्य (20 साल), जेनी (11 साल), अंकिता (18 साल), पिंकी मौर्य, तुषार (24 साल) और प्रिंस (11 साल) गांव के अवधेश मौर्य के विवाह में आए थे। 

जयमाल के दौरान बारातियों से फोटों खिंचवाने को लेकर विवाद हो गया। जिनसे विवाद हुआ, उनसे पहले से भी प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। सोमवार तीन बजे सभी बोलेरो से लौट रहे थे कि तीन मोटरबाइक सवार चार लोगों ने रानीपुर भट्ट गांव के पास बम व गोलियों से हमला बोल दिया। इसमें सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएम मोनिका रानी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गम्भीर रूप से घायलों को इलाहाबाद भेजा गया।

कोतवाली में अशोक कुमार मौर्य ने सरसवां के कल्लू करवरिया उर्फ देवनारायण पुत्र गुरु प्रसाद, सुरेन्द्र पुत्र रामदास, विकास पुत्र बिन्दा प्रसाद व रामसिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित कर दी हैं। मामले की जांच की जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !