
जयमाल के दौरान बारातियों से फोटों खिंचवाने को लेकर विवाद हो गया। जिनसे विवाद हुआ, उनसे पहले से भी प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। सोमवार तीन बजे सभी बोलेरो से लौट रहे थे कि तीन मोटरबाइक सवार चार लोगों ने रानीपुर भट्ट गांव के पास बम व गोलियों से हमला बोल दिया। इसमें सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएम मोनिका रानी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गम्भीर रूप से घायलों को इलाहाबाद भेजा गया।
कोतवाली में अशोक कुमार मौर्य ने सरसवां के कल्लू करवरिया उर्फ देवनारायण पुत्र गुरु प्रसाद, सुरेन्द्र पुत्र रामदास, विकास पुत्र बिन्दा प्रसाद व रामसिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित कर दी हैं। मामले की जांच की जा रही है।