यूपी में IAS नौकरशाहों के 5 शहरों में 50 ठिकानों पर छापामारी

लखनऊ। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पांच पीसीएस सहित कई अधिकारियों के 50 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी मेरठ, बागपत, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में चल रही है। गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गई है। शर्मा मौजूदा समय में नोएडा अथॉरिटी में अडिशनल सीइअो हैं।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विमल कुमार शर्मा के भोगांव के छोटा बाजार स्थित आवास पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा। कार्रवाई के लिए अधिकारी के घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। फीरोजाबाद व गाजियाबाद जिलों में विमल डीएम पद पर रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी मेरठ में एआरटीओ के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरी तरफ एक और आईएएस अधिकारी के यहां छापेमारी की खबरें आ रही हैं। खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने आईएएस सत्येन्द्र सिंह के लखनऊ स्थित घर पर दबिश दी है। आयकर की टीम ने मेरठ में आईएएस विमल शर्मा की पत्नी ममता शर्मा के घर पर भी छापेमारी की।

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कई पूर्व अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी जारी है। ग्रेनो अथॉरिटी के ह्रदय शंकर तिवारी के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई है। बागपत में पूर्व जिलाधिकारी व वर्तमान में लखनऊ में निदेशक (प्रशासन) स्वास्थ्य विभाग हृदय शंकर तिवारी के करीबी रहे कर्मचारियों व अन्य लोगों के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इनमें डीएम के स्टैनो राजेश शर्मा, कलक्ट्रेट के पूर्व नाजिर व वर्तमान में तहसील बागपत के प्रशासनिक अधिकारी माशा अल्लाह, खनन कार्य में लगे रहे दो व्यक्ति तथा एक पूर्व आइएएस के आवास शामिल हैं।

आयकर विभाग की टीम सुबह आठ बजे ही पहुंच गई थी लेकिन किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। टीम सघन पूछताछ कर रही है छापे की कार्रवाई अभी जारी है। प्रत्येक जगह अलग-अलग टीम है और पीएसी के जवानों ने आवास को चारों ओर से घेर रखा है। छापेमारी की वजह अवैध खनन व अन्य मामलों में अकूत पैसा कमाने को माना जा रहा है। वहीं पूर्व आइएएस के यहां छापेमारी क्यों हुई इसकी वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!