कैबिनेट ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर लगाई मुहर | EMPLOYEE

Bhopal Samachar
भोपाल। आज सम्पन्न हुई मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश के 4.50 लाख कर्मचारियों एवं 2.50 लाख पेंशनरों को सरकार ने मंहगाई से राहत प्रदान करते हुए उनके मंहगाई भत्ते में जनवरी 2017 से 7 प्रतिशत की वृद्धि कर मंहगाई भत्ते की मोजूदा दर 132 प्रतिशत को बढाकर 139 प्रतिशत कर दिया है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को कम से कम 1000 एवं अधिकतम 3000 रूपये प्रतिमाह का फायदा होगा। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मंहागाई भत्ते में वृद्धि क्रे निर्णय का स्वागत कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभार व्यक्त किया है।

पेंशनर्स ने मांगा 1500 रुपए मेडिकल भत्ता
पंजाबरोडवेज पेंशनर्ज कर्मचारी यूनियन बटाला की मीटिंग तरसेम लाल की अध्यक्षता में हकीकत राय समाध पार्क में हुई। इस दौरान वर्करों और पेंशनरों को रही मुश्किलों पर विचार-विमर्श किया। यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग करते कहा कि जुलाई 2013 का डीए की किश्त का 6 प्रतिशत बकाया दिया जाए, डीए की किश्त 25 प्रतिशत बेसिक में जमा की जाए, मेडिकल भत्ता 1500 रुपए किया जाए, इंश्योरेंस स्कीम के मेडिकल बिलों को तुरंत पास करवाकर भुगतान करवाया जाए। 

इस मौके पर गुरमीत सिंह चेयरमैन, सोम दत्त कैशियर, सतीश कुमार, मोहन लाल, गुरदयाल सिंह, हरभजन सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, जोगिंदर सिंह, सविंद्र सिंह, पुरषोतम सिंह, गुरबचन लाल, बलदेव सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, शमशेर सिंह, गुरबख्श सिंह, निरंजन सिंह, मदन लाल, हरदीप सिंह, सलविंदर सिंह, बचन सिंह, अमरपाल सिंह, निरंजन सिंह, गुरबचन सिंह, रघबीर सिंह मौजूद थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!