
क्या था मामला
एक स्टिंग आॅपरेशन में साढ़े तीन माह के भ्रूण की हत्या करने के लिए डॉक्टर सपना दलाल 1 लाख रुपए मांगती हुई रिकॉर्ड की गईं थीं। वीडियो सोशल साइट्स एवं व्हाट्सअप पर वायरल हुआ था। स्टिंग आॅपरेशन को अंजाम देने वाली महिला ने कलेक्टर को एक सीडी सौंपकर अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
ऐसे गर्भपात के ज्यादा पैसे लगेंगे
वीडियो में महिला चिकित्सक का नाम डॉ.सपना दलाल बताया गया था। वीडियो में महिला बोल रही हैं कि वह साढ़े तीन माह से प्रेगनेंट उसकी शादी नहीं हुई है इसलिए गर्भपात कराना है। इस पर डॉक्टर बोलती है कि ऐसे गर्भपात के तो एक लाख रूपए लगते हैं।
यह था डॉ सपना दलाल का बयान
दूसरी तरफ डॉ. सपना दलाल का कहना है कि वे सालों से वे इस पेशे से जुड़ी हैं औरआज तक किसी ने ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं। डॉ. दलाल का कहना है कि वो महिला बार- बार गर्भपात करने के लिए दवाब बना रही थी तो मैंने जानबूझ कर ज्यादा पैसे बोल दिए ताकि वह चली जाए।