
इसी के साथ पत्थर से रेत बनाने वालों पर तीन साल तक रायल्टी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य के मामले में पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है। मंत्री ज्ञान सिंह आर्य का इस्तीफा हो रहा है। सीएम ने कहा कि पांच जून को विश्व पयार्वरण दिवस के लिए अभियान चलेगा।
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'नर्मदा सेवा यात्रा' की थी। इस दौरान नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन के कई मामले सामने आए थे। मांग उठी थी कि कुछ समय के लिए नर्मदा में रेत खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो यह नर्मदा नदी के लिए अहितकारी होगा और भविष्य मे नर्मदा किनारे बसे शहरों के लिए भी।