BHOPAL: कोलार में झिलमिलाई शाम, रविवार का दिन होगा मेले के नाम

भोपाल। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर उत्सव मेला समिति कोलार, भोपाल पहली बार ग्रीष्मकालीन मेला आयोजित किया गया है। इस मेले का शुभारंभ आज समिति के संरक्षक, बीजेपी उपाध्यक्ष और हुजूर विधानसक्षा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। शर्मा ने गणेश वंदना की धुन पर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होने प्रथम देव गणपति का पूजन और दीप प्रज्वलन कर मेले की शुरुआत की। इस मौके पर लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में आयोजित यह मेला लोगो के सपने साकार करेगा, इसमे रोज होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में क्षेत्र के बच्चे, कलाकार अपनी प्रतिभाओ को लोगो के सामने ला सकते है। उन्होने आयोजन समिति को इस मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ मेला संयोजक भूपेन्द्र माली, एमआईसी मेंबर, नगर निगम भोपाल, भी उपस्थित रहे। 

उपनगर में समिति द्वारा पहली बार भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है जो शाम होते ही बहुरंगी रोशनी से जगमग हो उठेगा। मेले में व्यंजनों के स्टॉल लगाये जा रहे है। मेले में अत्याधुनिक झूले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेला समिति द्वारा परिसर में आकर्षक साज-सज्जा मेला समिति के आफिस, सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग यह सुरक्षित होकर खरीदारी कर सके। 

मेले के मुख्य आकर्षण झूले है जिसमें ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस, नाव, ड्रेगन, ट्रेन, बच्चो की ट्रेन, मिकी माउस, जंपिंग सहित 10 प्रकार के झूले होंगे। मेले में लोगो के खरीदारी के लिए अलग- अलग स्टाल, फूड जोन संचलित किये जायेंगे। मेले के स्टालो पर आकर भोपालवासी अपनी जरुरत का सामान खरीद सकते है। मेले में प्रतिदिन शाम को लोगो के मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन, आर्केस्टा, भजन संध्या, कव्वाली, गजल , इंडियन- वेस्टर्न डांस, आदि का आयोजन किया जायेगा। 

इसके अलावा भोपाल खासकर कोलार क्षेत्र के रहवासियो को मेले से जोडने के लिए क्षेत्र के बच्चो, महिलाओ के बीच फेंसी ड्रेस, गायन, डांस, प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।  इस मौके पर पार्षद श्री भूपेन्द्र माली, समिति के अध्यक्ष क्षी सुनील पांडे, श्रीमती आशा देवलिया, कमलेश ठाकुर, एचडी कटारे, रमाकांत दुबे, मनोज दुबे, एसपी सौंधिया, मयूर उपाध्याय, केके द्विवेदी, श्रीमती साधना सक्सेना, अमोल क्षीर सागर, पीजी सोनारे, राजेश राय, आशीष पांडे, श्रीमती नेहा तिवारी, कु. शिक्षा पंडित, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, विनोद दुबे, युवराज मिश्रा, श्री प्रदीप देशमुख, अहमद अंसारी, मनोज पाटिल,रमेश बंजारी सहित क्षेत्रीय रहवासी बडी संख्या में कोलार वासी मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !