जब इस्लाम बना तब ELECTRICITY नहीं थी, फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों: सोनू निगम

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने आज तड़के सुबह सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी विवादास्पद टिप्पणी कर दी है जिससे एक नई बहस शुरू हो सकती है। सोनू निगम ने आज सुबह 5:46 बजे ट्वीट करके लाउडस्पीकर के जरिए सुबह होने वाले अजान पर सवाल उठाए हैं। सोनू निगम ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘भगवान सभी को सलामत रखें। मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे सुबह में अज़ान की आवाज सुनकर उठना पड़ता हैं। आखिर ये कब खत्म होगा?’

लाउडस्पीकर की आवाज पर तर्क देते हुए सोनू निगम ने लिखा, ‘और मैं ये बताना चाहता हूं कि जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तो उस वक्त बिजली नहीं थी। तो फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे शोर की क्या जरूरत है? मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरूद्वारे पर मैं विश्वास नहीं रखता हूं जो उन लोगों को बिजली के उपयोग से जगा दें जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते हैं।

आपको बता दें सोनू निगम ऐसे सिंगर हैं जो ना सिर्फ हिंदी में बल्कि कन्नड़, उड़िया, तमिल, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में भी गा चुके हैं। सोनू निगम पिछले साल उस वक्त भी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने नोटबंदी के बाद उसके समर्थन में एक वीडियो रिलीज की थी। 

इसके  बाद  से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। यहां लोग दो हिस्सों में बट गए हैं कोई इस सिंगर की बात को सही बता रहा है तो कोई उसकी आलोचना कर रहा है।सोनू निगम के इस सवाल पर जवाब देते हुए और मज़ाकिया अंदाज में अभिनेता एजाज़ खान ने लिखा है, ये गलत है सोनू निगम। क्या तुम्हें याद नहीं कि हमारे पैरेंट्स क्या सिखाते हैं। जल्दी उठो और सुबह में रियाज़ करो।

इस ट्वीट के बाद सोनू निगम को कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। उनके एक फैन मधुर चंद्रा ने लिखा, ‘मैं  आपका बड़ा फैन हं लेकिन यह एक बेहद खराब बयान है। आपको दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए। यह एक लोकतांत्रिक देश है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी हिंदू हूं और इस लॉजिक के हिसाब से तो हमारे महाकाव्यों में भी कहीं बिजली के बारे में नहीं लिखा गया है। फिर क्यों हम हिंदू लोग अपने त्यौहारों में लाउडस्पीकर का उपयोग करते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !