
इस एप से आप स्थानीय रेस्टोरेंट से खाने के साथ-साथ आप इलेक्ट्रिशियन्स, प्लमंबर्स और पेंटर्स को भी बुला सकता है। बता दें की फिलहाल यह एप मुंबई और बंगलुरू के लिए है, लेकिन ऐसी उम्मीद है की आने वाले समय में कंपनी इस एप को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर सकती है।
जहां तक बात की जाए इस एप की खासियत की तो इसका इंटरऐक्टिव यूजर इंटरफेस ही इसकी खासियत है। अन्य कंपनियों की तरह कंपनी ने अपने इस एप को प्रमोट नहीं किया है और इस तरह का एप पहली बार कंपनी ने लॉन्च किया है।