DELHI MCD पर भगवा बरकरार, कांग्रेस की मेहनत बेकार, आप को मिली दुत्कार

नई दिल्ली। दिल्ली के नगरीय निकाय चुनावों में 10 साल से काबिज भाजपा एक बार फिर सत्ता में आने वाली है। कांग्रेस की तमाम मशक्कर यहां बेकार हो गई। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जनता अब भी रूठी हुई है। यह नतीजे एग्जिट पोल से आ रहे हैं और निश्चित रूप से यह अरविंद केजरीवाल को हताश कर देने वाले हैं। दिल्ली नगर निगम के लिए रविवार को वोटिंग हो गई। एमसीडी में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ। रविवार को कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए। 

अब 26 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे, इससे पहले मतदान के तुरंत बाद आए 'इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया' के एग्जिट पोल में तीनों निगमों में कमल खिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के 270 वार्डों में से 202 से 220 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। AAP को 23 से 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं विधानसभा में सूपड़ा साफ करवा चुकी कांग्रेस के लिए ज्यादा राहत की खबर नहीं है। कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने के आसार हैं।

तीनों निगमों में ये है तीनों पार्टियों की स्थिति
नॉर्थ MCD (103/104 सीट): बीजेपी (78-84), कांग्रेस को (8-12), AAP(8-12) अन्य (1-3) सीटें
साउथ MCD (104/104 सीट): बीजेपी (79-85), कांग्रेस को (7-11), AAP (9-13) अन्य (1-3) सीटें
 ईस्ट MCD (63/64 सीट): बीजेपी (45-51), कांग्रेस को (4-8), AAP (6-10) अन्य (0-2) सीटें

AAP ने उठाए सवाल 
बता दें, एमसीडी चुनाव के लिए एग्जिट पोल में तीनों नगर निगमों के 270 सीटों से 13800 सैंपल लिए गए. जिसके बाद ये आंकड़े निकाले गए हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता इस एग्जिट पोल को खारिज कर रहे हैं. AAP नेताओं की मानें तो अगर MCD में बीजेपी को बहुमत मिलती है तो ये ईवीएम में उनका गड़बड़ी का आरोप सच साबित होगा.

कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
वहीं कांग्रेस को अभी भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के मतदाता कांग्रेस के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करते हुए चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग नगर निगम में बीजेपी और दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के कुशासन से बुरी तरह परेशान हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !