
टीटीनगर थाने की एसआई राखी मौर्य के अनुसार चूनाभट्टी निवासी 19 वर्षीय युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जून 2016 में टीटीनगर में सेन जयंती के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात माता मंदिर के पास रहने वाले दीपक सेन (25) से हुई थी। इसके बाद दीपक और छात्रा में फोन पर बातें होना शुरू हो गईं।
एक दिन दीपक ने छात्रा को अपने घर ले जाकर ज्यादती कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव रखकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी छह माह तक शादी के नाम पर छात्रा के साथ ज्यादती करता रहा। दो दिन पहले जब छात्रा ने उससे शादी की तारीख तय करने की बात कही तो आरोपी ने अभद्र व्यवहार कर शादी करने से इंकार कर दिया।