
ये होती रही चर्चा
ब्लाक के कुछ सरपंचों ने तो यहां तक कह डाला कि यदि सत्तापक्ष पार्टी के राज में ऐसे ही नियम आते रहे तो हम सत्ता परिवर्तन के लिए विपक्ष पार्टी में शामिल होना उचित समझेंगे । जिससे पंचायती राज व्यवस्था सुसंचालित होती रहे ।
सभी सरपंचों ने सौंपा त्याग पत्र
यह लड़ाई हर ग्रामीण के हित एवं शासन के बेतुके नियम के खिलाफ है, हम सभी सरपंचों ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।
विपिन यादव, अध्यक्ष,
सरपंच संघ बाबई जिले के सभी सरपंच दें त्याग पत्र
.........
पंचायती राज व्यवस्था ठप होने के कारण मैं जिले के सभी संरपंचों को अपना इस्तीफा देने का निवेदन करता हूं।
उमेश पटेल,
जिलाध्यक्ष सरपंच संघ