
सेज में जमीन के अधिग्रहण के लिए योग गुरु रामदेव और पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने 10 करोड़ रुपए का चेक टोकन मनी के रूप में दिया था। इसके बाद दिया गया 64 करोड़ रुपए का चेक दो बार बाउंस हो चुका है।
पतंजलि ने पीएनबी की हरिद्वार शाखा का चेक दिया था जिसे MADC ने आईडीबीआई बैंक में डिपॉजिट कराया। आईडीबीआई बैंक ने बताया कि चेक बाउंस होने का कारण पतंजलि के अकाउंट का सिचुएशन 21-25 के तहत ब्लॉक होना है। चेक के बाउंस होने के बाद पंतजलि विवादों में है इससे पहले वाली डील पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम पहले ही सवाल उठाते हुए जनहित याचिका दायर कर चुके हैं।