
सुभाष कपूर ने एक दम स्पष्ट बताया कि मैं अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और नहीं जानता कि ये अफवाह किसने और क्यों फैलाई है। मैंने शाहरूख को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तो जॉली एलएलबी 3 की स्क्रिप्ट भी फाइनल नहीं हुई है तो शाहरुख को साइन करने का सवाल ही नहीं उठता।
अफवाह उड़ाने वाले कुछ भी लिख देते हैं। जॉली एलएलबी 2 के हिट होते ही फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा कि वे जॉली एलएलबी 3 भी बनाएंगे। उनका इतना कहना था कि लोगों ने तीसरी कड़ी की स्टार कास्ट भी तय कर दी। लिख डाला कि अक्षय कुमार को सीक्वल से आउट कर शाहरुख खान को ले लिया गया।
जॉली एलएलबी 2 ने पहले भाग की तुलना में लगभग चार गुना व्यवसाय किया है। फिल्म भारत से लगभग 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और फिल्म को हिट करार दिया है।