अटकी हुई प्रॉपर्टी के अच्छे दाम पाने का टोटका

अगर कोई भूखंड, प्लाट, मकान, इंडस्ट्री बिक नहीं रही हो तो सवा मीटर सफेद कपड़ा जिस प्रॉपर्टी को बेचना है उसके ईशान कोण (उत्तर पूर्व) कोने में बिछाएं। उसके ऊपर एक एलोवेरा (ग्वारपाठा) का प्लांट अच्छी तरह धो कर रख दें। एक वास्तु यंत्र, एक वास्तु दोष निवारण मंत्र भी रखें। (यह पूजा मंगलवार या शनिवार रात्रि 9 बजे करनी है), यंत्र, गवार पाठे की रोली, जल मौली, चावल, सिंदूर, मीठे से पूजा करने के बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें।

‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’
‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’

सुबह 6 बजे रात पूजा किया सारा सामान कपड़े सहित बांध कर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं। रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है। 40 दिन में आपका काम हो जाएगा।

आसानी से मिटती है परेशानी: 
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए। सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए। दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए। हाथ जोड़ कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए। उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए। ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है। रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है। 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें। 

आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा। यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाए तो भी उपाय को अधूरा नहीं छोडऩा चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!