
अमेरिका के डायमंड एक्सपर्ट्स के अनुसार जो हीरा इस 14 साल के बच्चे को मिला है वो 1972 के बाद मिला दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा है। इन विशेषज्ञों ने इस हीरे की कीमत के बारे में बताया कि ये बेशकीमती हीरा है। इस हीरे की सही कीमत का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
हीरा पाने वाले कालेल लंगफोर्ड ने बताया कि पार्क में खेलते हुए उसकी नजर एक चमकीले पत्थर पर पड़ी। उसे वह पत्थर बेहद आकर्षक लगा और उसने उसे उठा लिया। कालेल ने इस पत्थर का नाम भी रख दिया था। कालेल इस पत्थर का नाम सुपरमैन का डायमंड रखा और इसे किसी को नहीं देने का बन बना लिया था। कालेल के पिता ने जब इस पत्थर को देखा तो वो भी अंदाजा नहीं लगा पाए थे कि ये कोई कीमती हीरा है। जब यह हीरा मिला था तब इसका रंग मटमैला कॉफी की तरह का था। उन्हें बाद में पता चला कि ये तो हीरा है। उसके बाद ही बच्चे को हीरा मिलने की बात वहां के अधिकारियों तक पहुंची।