नाबालिगों ने उड़ाई SUV, 20 मिनट में तबाही मचा दी

भोपाल। एक ठेकेदार ने अपनी FORD ENDEAVOUR SUV सर्विस कराने के लिए सर्विस सेंटर पर भेजी थी। सेंटर संचालक का नाबालिग भांजा अपने दोस्तों के साथ उसे लेकर निकल गया। 20 मिनट के भीतर उसने इलाके में तबाही मचा दी। 6 वाहनों को टक्कर मारकर डैमेज कर दिया, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर है। 

नाबालिग की ये करतूत मंगलवार सुबह करीब रात 8:55 बजे तलैया थाना इलाके में शुरू हुई। एंडेवर क्रमांक एमपी 04 केजी 1100 ने मोती मस्जिद के पास स्कूटर सवार वकार और अयाज को टक्कर मार दी। इससे वकार को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद लोगों को पीछे भागते देख एक्सयूवी सवार ने रफ्तार बढ़ा दी। फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास उसने दो खड़े वाहनों में टक्कर मारी। इसके बाद चिरायु अस्पताल के पास उसने अली, हुसैन व जीतू नामक व्यक्तियों को चोट पहुंचाई। घबराकर अब वह वाहन को फतेहगढ़ की गलियों में ले गया। जहां उसने करीब 9.15 बजे एक खड़ी जिप्सी को क्षतिग्रस्त किया और टक्कर से रुक गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- गाड़ी से उतरकर तीन नाबालिग भागे थे
एसआई करण सिंह के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने एक्सयूवी में से तीन नाबालिगों को उतरकर भागते देखा है। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो तीनों भाग चुके थे। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। पड़ताल में पता चला कि गाड़ी द्वारका धाम, करोंद निवासी अग्निमेश तोमर की है। पेटी कांट्रेक्टर का काम करने वाले अग्निमेश ने पुलिस को बताया कि ये गाड़ी उन्होंने 15 दिन पहले सर्विसिंग के लिए दी थी।

बिना बताए ले गया था
एसआई के मुताबिक सर्विसिंग सेंटर इमरान का है। पुलिस ने इमरान से संपर्क किया तो पता चला कि ये गाड़ी उसका नाबालिग भांजा चला रहा था। सुबह उसे बताए बगैर वह अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर निकल गया। पुलिस ने इस मामले में भांजे के साथ-साथ इमरान को भी लापरवाही का आरोपी बनाया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!