IPL-10: लिस्ट जिन्होंने सबसे ज्यादा दाम कमाया और जिन्हे कोई खरीदने नहीं आया

आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार को नीलामी हुई। इस दौरान नीलामी के लिए 351 खिलाड़ियों के नाम मौजूद रहे। कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा दाम मिले लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्हे किसी भी टीम ने पूछा तक नहीं। हम यहां आपके सामने रख रहे हैं वो 5 नाम जो सबसे महंगे बिके और वो 5 खिलाड़ी जिन्हे खरीदने में किसी की रुचि नहीं थी। वो छांटो बीनो में ही छूट गए। 

जो सबसे महंगे बिके
1.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने खरीदा
2.टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने खरीदा
3.कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
4.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
5.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा

इन पांच को किसी ने नहीं पूछा
1. ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रु था. पिछले साल वो हैदराबाद की ओर से खेले थे.
2. इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.
3. इमरान ताहिर भी नहीं बिके. वे मौजूदा आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे  में नंबर वन गेंदबाज हैं.
4. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी किसी ने नहीं खरीदा.
5. मार्टिन गुप्टिल पिछले साल की तरह इस बार भी नहीं बिके.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !