सुप्रीम कोर्ट में बार बालाओं की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर

नई दिल्ली। होटलों और बार में महिलाओं के डांस पर प्रतिबंध लगाने संबंधी महाराष्ट्र के 2016 के कानून को चुनौती देने संबंधी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट दो मार्च को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 'भारतीय बारगर्ल्स यूनियन' की इस याचिका पर जस्टिस दीपक मिश्रा, एएम खानविल्कर और मोहन एम. शांतानागौदार की पीठ ने कहा, 'हम दो मार्च को इस मामले से जुड़ी अन्य याचिकाओं के साथ सुनवाई करेंगे।'

अदालत इस मामले में पहले से ही इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (आइएचआरए) समेत कई पक्षों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

इन याचिकाओं में महाराष्ट्र प्रोहिविशन ऑफ आब्सीन डांस इन होटल्स, रेस्टोरेंट्स एंड बार रूम्स एंड प्रोटेक्शन ऑफ डिग्निटी ऑफ वूमैन (वर्किंग देयरइन) एक्ट, 2016 के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !