AIDMK संस्थापक MGR के परिवार ने BJP ज्वाइन की

चेन्नई। तमिलनाडु में शशिकला से नाराज चल रहे MGR के परिवार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। एमसीआर प्रवीण, उनके पिता एमसी राजेंद्रन और मां लीलावती ने 24 फरवरी को कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जयललिता की मृत्यु के बाद शशिकला के परिवार ने पार्टी को अपने कब्जे में ले लिया है। MGR और जयललिता के परिवार के लोग इस बात से नाराज हैं। 

लीलावती एमजीआर के बड़े भाई एमजी चक्रपाणी की बेटी हैं और प्रवीण उनके नाती हैं। शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनकरन का नाम लिए बिना प्रवीण ने कहा, 'आज की अन्नाद्रमुक वह पार्टी नहीं रह गई है, जिसकी स्थापना मेरे नाना (एमजीआर) ने की थी। उन्होंने भ्रष्टाचार और परिवार की राजनीति के खिलाफ पार्टी बनाई थी लेकिन आज अन्नाद्रमुक में परिवार की राजनीति हावी हो गई है। अन्नाद्रमुक को छोड़ने का फैसला आसान नहीं था।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि वह वास्तव में जनता की सेवा कर रहे हैं। पिछले महीने एमजीआर की गोद ली बेटी गीता मधुमोहन और बेटे अप्पू रविंद्रन की पत्नी निर्मला भी भाजपा में शामिल हुई थीं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !