
दमोह के कोतवाली थानांतर्गत धर्मपुरा वार्ड में बांदकपुर मार्ग पर यह घटना हुई। हरीश 38 और उसका बड़ा भाई नारायण 40 पुत्र सुखदेव दुबे पर उनके पड़ोसी विजय पटेल, उसके भाई राहुल और उसके तीन-चार अन्य दोस्तों ने गुरुवार रात करीब 11.45 बजे घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावर दोनों को बाहर घसीटकर लाए और चाकू मारे। इस दौरान महिलाओं को भी पीटा गया।
हमलावरों को इतना आतंक है कि, लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार को क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा। कोतवाली टीआई प्रदीप सोनी के मुताबिक, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सर्च कर रही है।
16 फरवरी को शादी के दौरान हुआ था विवाद
इस दिन मोहल्ले के किसान भवन में एक शादी थी। दोनों परिवार उसमें शामिल हुए थे। इस दौरान हरीश की बाइक राहुल से टकरा गई थी। इसके बाद विवाद शुरू हुआ था। उसके बाद इन्हीं हमलावरों ने हरीश के घर में घुसकर मारपीट की थी। इसकी शिकायत कोतवाली में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस में शिकायत करने से आरोपी नाराज थे।