यूपी में ट्रंप की तरह मायावती की जीत होगी: बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का एक ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट में स्वामी ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के यूपी विधानसभा चुनावों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह जीत हासिल करने की भविष्यवाणी की थी। 

हालांकि ट्वीट के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे लापरवाही में किया गया ट्वीट बताकर डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा कि वे मायावती के बजाय के नरेंद्र मोदी लिखना चाह रहे थे कि लेकिन लापरवाही में ऐसा हो गया। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है यूपी चुनाव में मायावती, डोनाल्ड ट्रंप की तरह जीत हासिल करेंगी।'

गौरतलब है कि नवंबर 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर जोरदार जीत हासिल की, जबकि तमाम सर्वेक्षण और ओपिनियन पोल में हिलेरी क्लिंटन के जीतने की भविष्यवाणी की जा रही थी। 

दो घंदे बाद बीजेपी नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनका आशय नरेंद्र मोदी से था न कि मायावती से जो डोनाल्ड ट्रंप की तरह जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूपी चुनाव पर किए गए अपने ट्वीट में मैं नमो कहना चाहता था, लेकिन गलती से मैंने मायावती कह दिया। गलती के लिए खेद है।'

गौरतलब है कि 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की। उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप को चुना है, लेकिन भारत के पास मोदी के रूप में ढाई साल पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप है।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !