दवा फरोशों [फार्मसिस्ट] के मामले में गड़बड़ करती मध्यप्रदेश सरकार

राकेश दुबे@प्रतिदिन। अपने को बहुत चुस्त दुरुस्त कह कर कशीदे काढने वाली मध्यप्रदेश सरकार, ने प्रदेश की हजारों दवा दुकानों और अस्पतालों में कार्यरत द्वा फरोशों की संस्था को मजाक बना कर रख दिया है। मध्य प्रदेश फार्मेसी काउन्सिल सरकार के नियन्त्रण से बाहर होती जा रही है। इस संस्था से पंजीकृत व्यक्ति चिकित्सा व्यवसाय की एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। अब स्थिति कुछ ऐसी हो गई है प्रदेश सरकार की इस संस्था में रूचि समाप्त सी दिख रही है और सरकार प्रवीणता, व्यवसायिक श्रेष्ठता को बला-ए-ताक रख कर इस संस्था के निर्वाचन को ही टाल रही है।

मनोनयन के इस खेल में ऐसे सदस्यों को प्रश्रय मिल रहा है जिनकी व्यवसायिक समझ, प्रतिबद्धता और वांछनीय योग्यता ही संदेह के घेरे में है। इस संस्था के संचालन के लिए अधिनियम में चार श्रेणियों से चयन होता है। राज्य शासन के अधिकारीयों ने नियमों की अनदेखी कर डी ग्रुप की योग्यता रखने वालों का मनोनयन किया है। वह भी दो–तीन साल पूर्व किये गये मनोनयन को अब सार्वजनिक किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के 31 जनवरी 2017 में प्रकाशित गजट की मनोनयन की सूची श्री प्रदीप कुमार चैारसिया एसोसियेटेड़ प्रोफेसर आफ फार्मेसी व्ही.एन.एस.काॅलेज को छोड़कर अन्य चारों फार्मेसिस्टों के ’डी’ ग्रुप में पंजीकृत है। 

इसमें भी स्टेट फार्मेसी एसोसियेशन के किसी भी सदस्य को मनोनीत नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि स्टेट फार्मेसी कौन्सिल मध्यप्रदेश में स्थाई रजिस्ट्रार के पद पर भी कोई पदस्थ नही है। सारा काकाज तदर्थ रूप से चल रहा है। न्यायालयीन निर्णयों का भी कोई असर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व मंत्री के नजदीकी व्यक्ति के हाथ में इस काउन्सिल की कमान है।

चुनाव न हो इसका पुख्ता इंतजाम है। मध्यप्रदेश में अस्पताल और दवा की दुकाने जन संख्या के अनुपात में तेज़ी से खुल रही है। नये-नये फार्मूलों पर आधारित दवाएं बाज़ार में आ रही है। फार्मासिस्तों की भूमिका चिकित्सीय व्यवसाय की एक महत्वपूर्ण कड़ी है उसकी नियंत्रक संस्था के साथ हो रहा यह खेल किसी दिन महंगा पड़ेगा।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।        
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!