ग्वालियर। सिंधिया विरोध की राजनीति करके मप्र सरकार में मंत्री बन गए जयभान सिंह पवैया लगभग 2 दशकों से सिंधिया विरोधी बयान देते आ रहे हैं परंतु आज तक सिंधिया परिवार के किसी भी सदस्य ने पवैया को जवाब नहीं दिया। पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि पवैया को मेरे नाम से खुजली हो जाती है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
पिछले हफ्ते अशोकनगर जिले में एक प्रोग्राम ने शिलान्यास पट्टिका पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के आगे श्रीमंत लगाने पर आपत्ति जताई थी। यही नहीं पवैया ने अफसरों से कहा था कि वे आगे से श्रीमंत नहीं लगाएंगे। इसके बाद कांग्रेसी नेता पवैया के इस बयान का विरोध करने लगे।
शुक्रवार को जब सिंधिया ग्वालियर आए तो उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पवैया के बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरे नाम से उन्हें खुजली हो जाती है। सिंधिया ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा को सोचना चाहिए कि उससे जुड़े लोगों को एटीएस ने जासूसी के आरोप में पकड़ा है।