अचानक रास्ता भटक गया ड्राइवर, खाई में गिरा ट्राला, 4 कारसेवकों की मौत, 28 घायल

चिंतपूर्णी। ज्वाल (चिंतपूर्णी) में कार सेवकों से भरा ट्राला 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे चार महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में सुमन देवी, चंचला देवी, सीमा देवी और अनीता देवी शामिल हैं। सभी बेहड़ जसवां की रहने वाली थीं। हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हुए। इनमें एक दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिन्हें चिंतपूर्णी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर घायलों को रीजनल अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्राला में लगभग 35 लोग सवार थे। सभी लोग बेहड़ जसवां से कालू दी बड़ के सत्संग भवन में कार सेवा करने आए थे। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

कालू दी बड़ सत्संग भवन में सेवा के लिए बेहड़ जसवां के श्रद्धालु ट्राला में आए थे। देर शाम यह श्रद्धालु सत्संग भवन में कार सेवा करने के बाद ट्राला में अपने घर वापिस लौट रहे थे लेकिन ट्राला ड्राइवर रास्ता भूल गया और ट्राला को ज्वाल चांहगा बस्ती की तरफ मोड़ कर ले गया। कुछ दूरी ट्राला अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चार महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 28 को चोटें आई हैं।

घायलों को फायर बिग्रेड कर्मियों और स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर तो 108 एंबुलेंस पहुंची और मंदिर ट्रस्ट की गाड़ी मुहैया हो सकी। गाड़ी का ड्राइवर छुट्‌टी पर था। अंब के डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि हादसे में चार महिलाओं की मृत्यु हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!