नाराज हो गए हैं इंद्रदेव: 10 जिलों में ओले, 9 जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल। शनिवार को अचानक मप्र के 6 जिलों का मौसम बदला और बारिश हुई जबकि 3 जिलों में ओलाबारी हुई। तापमान तेजी से नीचे गिरा और ठिठुरन बढ़ गई। लगभग हर घंटे मौसम ने बदलाव किया। विज्ञान के अनुसार ऐसा मध्य क्षेत्र होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा के ऊपर एक UAC यानि ऊपरी हवा चक्रवात बनने से हुआ। पंडितों से पूछें तो इंद्रदेव नाराज हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटों में 10 जिलों में ओले गिरेंगे, जबकि 9 जिलों में बारिश हो गई। इसका कारण भी यही चक्रवात होगा। 

शनिवार की सुबह का आगाज भोपाल में बारिश की बूंदों से हुआ। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन का अहसास भी ज्यादा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मध्य क्षेत्र होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा के ऊपर एक UAC यानि ऊपरी हवा चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण शनिवार को बदला हुआ मौसम देखने को मिला।

सबसे ठंडा रहा खजुराहो 
बीते 24 घंटो में मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा रहा खजुराहो। खजुराहो में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना, विदिशा, उमरिया में बारिश हुई तो वहीं जबलपुर, विदिशा और सतना में ओले भी गिरे।

19 जिले और प्रभावित होंगे 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में सागर और शहडोल संभाग के साथ-साथ कटनी, जबलपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, सिहोर, विदिशा और होशंगाबाद जिलों में कुछ जगहों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा रायसेन, होशंगाबाद, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया और शहडोल जिलों में आगामी 24 घंटे में ओले गिरने की संभावना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!