
कंपनी ने बताया कि यह ऑफर 07 जनवरी को लांच होगा और 09 जनवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑफर 16 रुपये प्रति घंटे से शुरू होगा तथा अलग-अलग सर्किलों में इसकी दर अलग-अलग होगी।
यह 4जी/3जी ऑफर बिहार एवं झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर तथा आँध्र प्रदेश एवं तेलंगाना सर्किलों में उपलब्ध नहीं होगा। वोडाफोन इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2जी ग्राहकों के लिए पाँच रुपये में एक घंटा अनलिमिटेड डाटा का पैक भी उपलब्ध होगा।