नोटबंदी मामले में मोदी को भी तलब कर सकती है PAC

POLITICAL NEWS DESK |  संसद की लेखा समिति (पीएसी) नोटबंदी से जुड़े मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी तलब कर सकती है, लेकिन ऐसा वह तभी करेगी जब वह इस मुद्दे पर पहले से तलब किए गए अधिकारियों के जवाब से संतुष्‍ट नहीं होती है। इस बाबत पीएसी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों को 20 जनवरी से पहले अपना जवाब देने को कहा है।

कॉलड्रॉप पर काबू नहीं कर पाए कैशलेस कैसे बनाएंगे
इस बाबत जानकारी देते हुए पीएसी चेयरमैन केवी थॉमस का कहना है कि जिस देश में कैशलैस की बात की जा रही है वहां पर कॉलड्रॉप की समस्‍या आज तक बरकरार है। सरकार इस पर अभी तक काबू नहीं पा सकी है। ऐसे में भला सरकार कैसे कैशलेस और ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन की बात करती है। 20 जनवरी को समिति वित्‍त मंत्रालय और उर्जित पटेल से मिले जवाब पर विचार करेगी। इस दौरान वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पटेल खुद भी शामिल होंगे। यदि इसमें समिति संतुष्‍ट नहीं होती है तो फिर पीएम मोदी को इस पर जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा। समिति को इस बारे में किसी से भी सवाल जवाब करने का अधिकार प्राप्‍त है।

पीएम मोदी ने मांगे थे 50 दिन
थॉमस का कहना है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद वह खुद इस मुद्दे पर बातचीत के लिए पीएम से मिले थे और उनसे इस बाबत सवाल किए थे लेकिन उस वक्‍त पीएम ने 50 दिनों का वक्‍त मांगा था और कहा था कि दिसंबर के अंत तक स्थिति सामान्‍य हो जाएगी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि आज तक भी स्थिति सामान्‍य नहीं हो सकी है। एटीएम खाली पड़े हैं। उन्‍होंने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी बार-बार अपने गलत फैसले को सही ठहराने की कोशिश करने में लगे हैं।

पटेल से पूछे गए ये सवाल
उर्जित पटेल को भेजे गए सवालों के बारे में जानकारी देते हुए थॉमस ने बताया है कि उनसे पूछा गया है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से अब तक कितनी मुद्रा बदली जा चुकी है। कितनी नई मुद्रा बाजार में आई है। इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि इस फैसले का अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या प्रभाव पड़ा है।

पटेल पर कार्रवाई कर सकती है पीएसी
पीएसी ने नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर से कई सवालों के जवाब भी मांगे हैं। इसमें पूछा गया है कि आखिर किस कानून के तहत आरबीआई ने लोगों को अपना ही पैसा निकालने के लिए सीमा तय की है। इस बाबत पीएसी ने कानून का हवाला मांगते है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!