MP POLICE: IPS अफसरों के PROMOTION AND TRANSFER LIST

BHOPAL NEWS | राजेश गुप्ता (1992 बैच) आईजी पीएचक्यू, ओएसडी संस्कृति विभाग और प्रभारी सांची विश्वविद्यालय को सरकार ने प्रमोट कर एडीजी विशेष अभियान पीएचक्यू पदस्थ किया है। राजेश गुप्ता के पास संस्कृति और सांची विश्वविद्यालय के चार्ज पहले की तरह रहेंगे।

पंकज कुमार श्रीवास्तव (1992 बैच) आईजी प्रशासन पीएचक्यू भोपाल को प्रमोट कर एडीजी राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल बनाया है।
आलोक कुमार पटेरिया आईपीएस 1986 बैच एडीजी सुरक्षा एवं समन्वय मप्र भवन नई दिल्ली को सरकार ने डायरेक्टर जनरल (डीजी) के पद पर प्रमोट किया है। प्रमोशन के बाद आलोक पटेरिया को महानिदेशक/ओएसडी मप्र भवन नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया है।
पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com
अंशुमान सिंह एआईजी पीएचक्यू को एसपी देवास, 
शशिकांत शुक्ला एसपी देवास को एसपी कटनी, 
अनिता मालवीया एआईजी अजाक पीएचक्यू को सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा, 
गौरव कुमार तिवारी एसपी कटनी को एसपी छिंदवाड़ा, 
टीके विद्यार्थी एसपी लोकायुक्त संगठन रीवा को एसपी रेल भेजा गया है।
पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com
महान भारत सागर विशेष पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू को विशेष पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू के साथ मानव अधिकार सेल तथा शिकायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
संजय वी माने एडीजी एससीआरबी पीएचक्यू को एडीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन,
सुशोभन बनर्जी एडीजी पीएचक्यू को एडीजी पीटीएस भौंरी भोपाल, 
एसएम अफजल एडीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन को एडीजी कल्याण पीएचक्यू, 
सोनाली मिश्रा डीआईजी गुप्तवार्ता एवं सुरक्षा पीएचक्यू को डीआईजी प्रशासन पीएचक्यू, 
पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com
डीसी सागर डीआईजी योजना पीएचक्यू को विभागीय आदेश दिनांक 29 नवम्बर द्वारा डीआईजी होमगार्ड के पद पर की गई पोस्टिंग को निरस्त करते हुए यथावत् डीआईजी योजना पीएचक्यू भोपाल, 
एनपी बरकड़े उप पुलिस महानिरीक्षक सेनानी 9 वीं वाहिनी विसबल रीवा को उप पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट रेंज, भेजा गया है।
राकेश गुप्ता 1999 बैच डीआईजी उज्जैन रेंज प्रमोट होकर आईजी पीएचक्यू
आईपी कुलश्रेष्ठ 1999 डीआईजी सागर रेंज प्रमोट होकर आईजी होमगार्ड 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!