क्या ये तस्वीर कुछ कहती है ?

भोपाल। यह फोटो मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई है। इसमें बायें से सबसे पहले हैं मप्र सरकार के मंत्री संजय पाठक जिन्हे दलबदलू होने के बावजूद मंत्री बनाया गया। बीच में सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुलाबी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं सतीश सरावगी, जो कटनी में उजागर हुए 500 करोड़ के हवाला घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। 

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2014 में उपचुनाव में जीत के बाद जश्न के समय खींची गई थी। संजय पाठक के जिस जश्न में सीएम शिवराज सिंह शामिल थे, उसमें सरावगी भी था। फोटो बता रही है कि सरावगी भी विशेष आमंत्रित ही था। 

बता दें कि कांग्रेस ने सतीश सरावगी के भाजपा नेताओं से संदिग्ध रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के मप्र प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे शहडोल उपचुनाव के समय इसी के बंगले पर ठहरे थे। कांग्रेस का दावा है कि सरावगी के बंगले पर भाजपा के कई बड़े नेताओं को आपत्तिजनक सत्कार भी मिला है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !