
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2014 में उपचुनाव में जीत के बाद जश्न के समय खींची गई थी। संजय पाठक के जिस जश्न में सीएम शिवराज सिंह शामिल थे, उसमें सरावगी भी था। फोटो बता रही है कि सरावगी भी विशेष आमंत्रित ही था।
बता दें कि कांग्रेस ने सतीश सरावगी के भाजपा नेताओं से संदिग्ध रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के मप्र प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे शहडोल उपचुनाव के समय इसी के बंगले पर ठहरे थे। कांग्रेस का दावा है कि सरावगी के बंगले पर भाजपा के कई बड़े नेताओं को आपत्तिजनक सत्कार भी मिला है।