कैशलेस इंडिया कार्यकर्ता के 12 हजार कट गए, शिकायत की सुनवाई तक नहीं

गोहाना/हरियाणा। कैशलेस इंडिया का प्रचार कर रहा एक स्वयंसेवक खुद शिकार हो गया। उसने अपनी पत्नी के खाते से 12 हजार रुपए पेटीएम में ट्रांसफर किए, बैंक अकाउंट से पैसे कट गए लेकिन पेटीएम में नहीं आए। अब वो यहां वहां शिकायत करता घूम रहा है लेकिन कहीं कोई राहत नहीं मिली। 

गांव नेरण खेड़ा के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बैंक खाते के एटीएम की सहायता से आजकल तेज चलन में आए एक मोबाइल एप रिचार्ज करने के लिए पैसे ट्रांसफर किए। खाते से 12 हजार रुपये कट गए, लेकिन मोबाइल एप में नहीं आए। व्यक्ति ने दो ट्रांजेक्शन की, जिनके नंबर भी उसके पास हैं। पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब शहर थाना में शिकायत देकर मामले की जांच करने की मांग की।

गांव नूरण खेड़ा निवासी संदीप अपने परिवार के साथ शहर के आदर्श नगर में रहता है। वह बागवानी विभाग में फील्डमैन के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी बबली देवी का गोहाना के ¨सडिकेट बैंक में खाता है। वह 25 दिसंबर, 2016 को अपनी पत्नी के एटीएम की सहायता से मोबाइल एप मे पैसे ट्रांसफर कर रहा था। दो बार छह-छह हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की। दोनों बार उसे ट्रांजेक्शन नंबर मिला, लेकिन एप में 12 हजार रुपये नहीं आए और बैंक खाते से यह रकम कम हो गई। उसने एप के हेल्प लाइन नंबर पर कई बार कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

वह बैंक पहुंचा, लेकिन वहां अधिकारियों ने उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि आपने एटीएम कार्ड का प्रयोग किया है और हम इस बारे में कोई सहायता नहीं कर सकते हैं। संदीप एसडीएम कार्यालय में भी पहुंचा, लेकिन वहां पेटीएम संबंधी जानकारी देने वाला कर्मचारी नहीं मिला। संदीप ने कहा कि वह स्वयं सरकार की कैशलेस नीति और मोबाइल एप के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है। लेकिन अब उसे ही समझ नहीं आ रहा है कि उसकी पत्नी के खाते से कटे पैसे कैसे वापस मिलेंगे। संदीप ने शहर थाना में शिकायत देकर पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!