
दूसरे नेटवर्क के लिए है प्लान 339
जो ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने 339 रुपए का प्लान लांच किया है। इस प्लान में लोग 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं।
339 रुपए के प्लान में एक जीबी डेटा भी मिलेगा
गौरतलब है कि इससे पहले एअरटेल ने 549 में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान लांच किया था। एअरटेल का यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।