कर्मचारियों के लिए बैंक में अलग काउंटर बनवाएं: देश में उठी मांग

भिवानी | हरियाणाकर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीसी से मिला तथा तथा बैंकों में कर्मचारियों के लिए अलग से विंडो की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को बताया कि बैंकों में कर्मचारियों के लिए अलग से विंडो होनी चाहिए ताकि वे समय ट्रांजेक्शन करवाकर अपनी ड्यूटी दे सके। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष सुरजमल ने किया तथा इसमें जयवीर घनघस, जयवीर नाफरिया, हरज्ञान घनघस जगदीश सांगवान आदि शामिल थे। 

हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड परिसर में हुई। जिला प्रधान सुरजमल लेघां ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक है, इसलिए मांगों को मनवाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। 

बैठक को ओमप्रकाश ग्रेवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रदीप यादव, धर्मवीर, रणवीर गौरिया, तेजसिंह, धर्मवीर रंगा, इंद्रसिंह, बिजली कर्मचारी नेता रामनिवास कौशिक, आबकारी एवं कराधान के प्रधान ओमप्रकाश भुक्कल, हरीश गोच्छी, जगदीश यादव सहित अन्य माैजूद रहे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !