
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक पुलिस ने महिला का नाम तो उजागर नहीं किया है, लेकिन कई वेबसाइट्स ने महिला का नाम मलक अल-शहरी बताया है, महिला ने अपनी यह फोटो पिछले माह पोस्ट की थी जिसकी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना हो रही थी.
रियाद पुलिस के अनुसार महिला ने सऊदी में लागू नियमों का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि सऊदी में महिलाओं के ऊपर कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए है. घर से बाहर निकलने पर महिला को खुद को सर से पैर तक ढ़कना जरूरी है. वो सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर नहीं कर सकतीं। पराए पुरुषों को अपना चैहरा नहीं दिखा सकतीं।