स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप अब सीधे अकाउंट में आएगी

मुकेश केजरीवाल/नई दिल्ली। देशभर में अगले साल फरवरी से उच्च शिक्षा की सभी तरह की छात्रवृत्तियां और वित्तीय मदद सीधे छात्रों के खाते में ही जमा होंगी। हालांकि इस बार छात्र के आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया गया है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को इस संबंध में आगाह कर दिया है।

पहले यह व्यवस्था इस साल अप्रैल से ही शुरू होनी थी। यूजीसी के अधिकारी बताते हैं कि सीधे लाभार्थी के खाते में रकम भेजने (डीबीटी) के लिए नया वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है। यूजीसी उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को एक दर्जन से ज्यादा तरह की छात्रवृत्तियां और सहायता प्रदान करता है।

जो छात्र इनमें से किसी भी योजना के तहत वित्तीय मदद हासिल कर रहे हैं उन्हें 28 फरवरी से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके संस्थान ने उनकी छात्रवृत्ति और खाते से संबंधित सारे ब्योरे वेब पोर्टल पर डाल दिए हैं। आधार संख्या को अनिवार्य नहीं किया गया है मगर छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंक खाते के साथ आधार कार्ड को जोड़ दें ताकि उनका वैरिफिकेशन करना आसान हो सके।

पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के तहत इस योजना पर निगरानी रखी जाएगी।साथ ही सभी संस्थानों को आगाह कर दिया गया है कि 28 फरवरी के बाद ना तो पुरानी व्यवस्था चलेगी और ना ही वेबसाइट।

इन संस्थानों को नई व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित करने के लिए यूजीसी ने अपने सभी सात क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। सभी राज्य और क्षेत्रीय कार्यालयों को छात्रवृत्तियों का पूरा आंकड़ा नई वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने और उसकी पुष्टि कर लेने को भी कहा गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!