
पीड़िता को मेडिकल जांच के सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा है जहां उसकी मेडिकल जांच की जा रही है. हाजीपुर स्टेशन पर छपरा जिला निवासी मां और बेटी सियालदह जाने के लिए ट्रेन के एस फाइव बोगी में सवार हुई थी.
महनगर स्टेशन के पास सहायक चालक गोविन्द्र कुमार भी सवार हुआ था जो छुट्टी में घर जा रहा था. जब बच्ची ऊपर की सीट पर गई तभी आरोपी भी उस बर्थ पर गया और बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम डे डाला.
बच्ची के चिल्लाने पर यात्रियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद ट्रेन के बरौनी पहुंचने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्ची को घायलावस्था में बेगूसराय सदर अस्पताल में भेजा गया है.
आरोपी ने इसी साल 28 अक्टूबर को लोको पायलट की जॉब ज्वाइन की थी और उसकी नौकरी के एक महीने भी पूरे नहीं हुए थे. गिरफ्तार युवक सहरसा पचगछिया निवासी गोविंद कुमार वाराणसी रेल मंडल के छपरा में रेल सहायक लोको पायलट है.
पीड़ित परिवार इस घटना के बाद काफी डरा सहमा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील पांडेय ने बताया कि यह दुष्कर्म का मामला है जिसकी जांच चल रही है फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना ने रेलवे के रनिंग ट्रेन स्क्वायड और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.