
अकोला जिला प्रशासन में सालों से सेवा दे रहे और 18 कलेक्टरों की गाड़ी चलाने वाले दिगंबर को वर्तमान कलेक्टर श्रीकांत ने शानदार विदाई दी। जिलाधिकारी श्रीकांत ने पूरी कार दुल्हन की तरह सजवाई और खुद गाड़ी चलाकर दिगंबर ठाक को घर से लेकर ऑफिस गए। लाल बत्ती लगी, दुल्हन की तरह सजी कार और ये जानकर कि कलेक्टर खुद गाड़ी, ड्राइवर के सम्मान में चला रहे हैं हर किसी ने तारीफ की।
कलेक्टर श्रीकांत का कहना है कि दिगंबर ठाक ने 35 साल की नौकरी में ये सुनिश्चित किया कि कलेक्टर सुरक्षित ऑफिस पहुंचे तो उनकी ऐसी विदाई होनी थी। इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। वहीं कलेक्टर से ऐसा सम्मान पाकर दिगंबर ठाक भी बेहद खुश थे उन्होंने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया।