
दुर्गंध पर रोक लग सकेगी
नई डिजाइन वाले इन कोच में अपर व मिडिल बर्थ के बीच कुछ जगह भी बढ़ाई जा रही है। इससे यात्रियों को पहले के मुकाबले और ज्यादा सहूलियत हो सकेगी। इतना ही नहीं कोच में ऑटोमेटिक रूम फ्रेशनर भी बर्थ के नजदीक उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे यात्रियों को आसपास से आने वाली दुर्गंध पर रोक लग सकेगी।
एक माह ट्रायल
पहले तीन कोच को 18 नवंबर से गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया जाएगा। करीब एक महीने तक इनका ट्रॉयल होगा और यात्रियों का फीडबैक लिया जाएगा। यदि यात्रियों ने कुछ सुधार के सुझाव दिए तो वह अगली खेप में कर दिए जाएंगे।
साल के अंत तक 150 कोच
रेल अधिकारियों के मुताबिक नई सुविधाओं वाले 150 कोच इस साल के अंत तक बना लिए जाएंगे। उनमें से भी करीब डेढ़ दर्जन कोच पश्चिम-मध्य रेलवे को उपलब्ध हो सकेंगे।