विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम सभाओं का बहिष्कार

सतना। पंचायती राज अधिनियम 1993-94 के तहत सरपंचो को दिए गए वित्‍तीय अधिकार राज्य सरकार ने वापस ले लिए है। जिसके विरोध में सरपंचो ने ग्रामसभा का बहिष्कार करते हुए अधिनियम लागू करने की मांग कर रहे है। पिछली बार भोपाल में प्रदर्शन किया था तो राज्य सरकार ने सरपंचो पर लाठी चार्ज करवा दिया था। इसलिए आज सभी सरपंच दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इसके विरोध में प्रदेशभर के सरपंचो ने आज 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा का बहिष्कार कर दिया है। जिसके चलते 90 फीसद पंचायतो में ग्राम सभा नहीं हुई है। इसी के चलते सतना जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में आज होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !