
हिंदुत्व का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है. यह धर्म है या कुछ और इस पर विवाद बना हुआ है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की बेंच इस पर सुनवाई शुरू करेगी. अखबार के मुताबिक साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने हिंदुत्व के बारे में कहा था कि यह जीवन जीने का तरीका है. इसके साथ ही इसे सात जजों की बेंच को विचार करने के लिए कहा था. यह मामला साल 1995 से चल रहा है. उस वक्त सुप्रीम के जज जे एस वर्मा ने इसे तीन जजों की बेंच को सुनवाई के लिए भेजा था.
अब इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच सुनवाई करेगी. इस पर क्या फैसला होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बहरहाल कोर्ट के फैसले पर बीजेपी और शिवसेना जैसे राजनैतिक दलों का भविष्य टिका हुआ है.