
सूत्रों की मानी जाए तो भोपाल, विदिशा, छतरपुर, शहडोल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, भिंड सहित कुछ अन्य जिलों के एसपी बदलने जाने की संभावना है। लोकायुक्त में पदस्थ एक अफसर इंदौर जिले में आना चाहते हैं। उनका इंदौर भेजने का लगभग तय हो गया है। वहीं विदिशा एसपी के रुप में भोपाल में पदस्थ एक पुलिस अधीक्षक को भेजा जाना लगभग तय है। छतरपुर एसपी ललित शाक्यवार को बड़े जिले की कमान मिल सकती है। इंदौर पश्चिम एसपी डी कल्याण चक्रवती भी इसमें प्रभावित हो सकते हैं।
ग्वालियर एसपी हरिनारायण चारी मिश्रा को रेंज में डीआईजी का पद दिया जा सकता है। वे अगले साल जनवरी में डीआईजी बन रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले ही डीआईजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं डीआईजी स्तर के एक अफसर उज्जैन में पदस्थापना चाहते हैं। इस सूची में उनका तबादला उज्जैन होने की पूरी संभावना है। उधर एडीजी संजीव सिंह और मुकेश जैन प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं। इन दोनों अफसरों की भी पदस्थापना के आदेश जारी होना है।