गलत FIR दर्ज करने के मामले में TI के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Bhopal Samachar
जबलपुर। हाईकोर्ट ने गोरखपुर थाने के पूर्व टीआई विजय पुंज को के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मामला एक मारपीट के मामले को हत्या के प्रयास के तहत दर्ज करने से संबंधित है। याचिकाकर्ता का कहना है कि टीआई ने गलत मामला दर्ज किया है। टीआई ने रोजनामचे में लिखा है कि ऐसा एसपी के आदेश पर किया गया। हाईकोर्ट इस मामले में टीआई को तलब कर रहा है परंतु टीआई लगातार अनुपस्थित है, अत: कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया। 

गोरखपुर थानांर्गत निवासी अजीत सिंह आनंद उर्फमंगे सरदार की याचिका पर जस्टिस अतुल श्रीधरन ने सुनवाई की। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उसका पत्नी से विवाद हो गया था। हसके बाद पत्नी ने गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। चूंकि यह मारपीट का मामला था इसलिए धारा भी उसी के तहत लगनी थी, लेकिन पुलिस ने इस विवाद पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। 

टीआई विजय पुंज ने रोजनामचे में लिखा था कि कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई है। जबकि पत्नी पर दबाव देकर केस दर्ज करवाया गया था। न्यायालय ने पुंज की ओर से उपस्थित अधिवक्ताओं को पहले ढाई बजे तक का समय दिया, लेकिन इसके बाद भी जब हाजिर नहीं हुए तो नॉनबेलेबल वारंट जारी कर दिया। 

हालांकि अधिवक्ताओं ने न्यायालय को बताया कि नोटिस गोरखपुर एसएचओ के नाम से जारी हुआ था इसलिए उन्हें जानकारी नहीं मिल पायी लेकिन कोर्ट ने पुंज की ओर से उपस्थित अधिवक्ताओं को कहा कि इससे पूर्व 12 अगस्त को पुंज को उपस्थित होने कहा गया था लेकिन वे बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं इसलिए अब उन्हें गिरफ्तार कर ही पेश किया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!